अंतर्राष्ट्रीय
जब अंतरिक्ष से दिखी धरती पर गिरती लाल बिजली! NASA की इस तस्वीर का रहस्य क्या है?

Last Updated:
Science News in Hindi: NASA के अंतरिक्ष यात्री ने ISS से कैद की ‘स्प्राइट लाइटनिंग’ की दुर्लभ तस्वीर. यह लाल चमक तूफानी बादलों से 80 किमी ऊपर दिखाई देती है.

NASA के एस्ट्रोनॉट ने खींची यह तस्वीर. (Photo : Nichole Ayers/NASA)
हाइलाइट्स
- NASA ने ISS से स्प्राइट लाइटनिंग की तस्वीर ली.
- स्प्राइट्स तूफानी बादलों से 80 किमी ऊपर दिखते हैं.
- स्प्राइट्स धरती के ऊपरी वातावरण में बिजली विस्फोट होते हैं.
नई दिल्ली: अंतरिक्ष में तैनात NASA की एस्ट्रोनॉट निकोल ‘वेपर’ आयर्स ने हाल ही में एक रहस्यमय घटना को कैमरे में कैद किया है. इन्हें ‘स्प्राइट’ कहते हैं. लाल रंग की एक चमकदार बिजली जो धरती की ओर गिरी, लेकिन बादलों के ऊपर के वातावरण में. आयर्स ने यह तस्वीर तब ली, जब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) मैक्सिको और अमेरिका के ऊपर से गुजर रहा था. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, ‘Just. Wow. As we went over Mexico and the US this morning, I caught this sprite.’ इस तस्वीर में दिख रही लाल रोशनी कोई सामान्य बिजली नहीं, बल्कि स्प्राइट है. यह धरती की ऊपरी परत मेसोस्फेयर में बनने वाला दुर्लभ बिजली विस्फोट होता है.
क्या होते हैं ‘स्प्राइट्स’?
स्प्राइट्स को Transient Luminous Events (TLE) की श्रेणी में रखा जाता है. ये वे घटनाएं हैं, जो आकाशीय तूफानों के ऊपर की परतों में होती हैं और नीचे से दिखाई नहीं देतीं. इनकी आकृति जेलीफिश जैसी होती है, ऊपर फैली हुई और नीचे को जाती चमकदार धाराओं के साथ.
Just. Wow. As we went over Mexico and the U.S. this morning, I caught this sprite.Sprites are TLEs or Transient Luminous Events, that happen above the clouds and are triggered by intense electrical activity in the thunderstorms below. We have a great view above the clouds, so… pic.twitter.com/dCqIrn3vrA