अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन को लेकर नाटो में फूट! अमेरिका की ओर से हथियार भेजने का किया जा रहा विरोध


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाटो (NATO) के सदस्य देश हंगरी ने झटका दिया है. अमेरिका नाटो के जरिए यूक्रेन को सप्लाई करना चाहता है, जिसका समर्थन करने से हंगरी ने इनकार कर दिया है. हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो ने कहा कि यदि यूरोपीय यूनियन के सामने इस तरह की कोई आधिकारिक प्रस्ताव आता है तो हंगरी इसमें भाग नहीं लेगा.

यूक्रेन नहीं भेजे जाएंगे एक भी हथियार- हंगरी

पीटर सिज्जार्टो ने कहा ने कहा कि किसी भी हालत में हगंरी का एक भी पैसा, हथियार या सैनिक यूक्रेन नहीं भेजे जाएंगे. इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को नाटो सहयोगियों के साथ यूक्रेन को और हथियार भेजने के समझौते की घोषणा की है. उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान ये बातें कहा है.

नाटो के जरिए यूक्रेन को हथियार देगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (10 जुलाई 2024) को कहा कि अमेरिका नाटो के माध्यम से यूक्रेन को हथियार भेजेगा और नाटो इन हथियारों का पूरा खर्च देगा. बताया जा रहा है कि अमेरिका 300 मिलियन डॉलर (2.5 हजार करोड़ रुपये) का हथियार यूक्रेन को भेजने की तैयारी कर रहा है, जिसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और मीडियम रेंज के रॉकेट शामिल हैं.

नाटो महासचिव मार्क रूट के मुताबिक यह यूक्रेन को हथियारों की सिर्फ पहली खेप होगी और आगे भी उसे हथियार भेजे जाएंगे. रूसी हवाई हमलों के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा के लिए पैट्रियट इंटरसेप्टर मिसाइलें काफी अहम हैं. अमेरिका में बना यह घातक हथियार ही रूसी  बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है.

ट्रंप ने जंग खत्म करने को लेकर पुतिन को दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी देते हुए कहा कि अगर 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं हुआ तो रूस पर 100 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, “मैं व्यापार का उपयोग कई चीजों के लिए करता हूं, लेकिन यह जंग को खत्म करने में अच्छा साबित होगा.”

ये भी पढ़ें : ’50 दिन के भीतर बंद करो युद्ध’, ट्रंप ने दी पुतिन को धमकी, कहा- बात नहीं मानी तो रूस पर लगेगा 100 परसेंट टैरिफ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button