राजनीति

ब्‍लैक टीशर्ट और ट्राउजर पहने अखिलेश यादव को पहचाने क्‍या? लंदन में परिवार संग 15 दिन रहे



सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पिछले दिनों लंदन दौरे पर गए थे। वह परिवार के साथ वहां 15 दिन रहे। उनकी बेटी वहां पढ़ती है। इस दौरान वह नई वेशभूषा में दिखे।

 

लंदन दौरे पर अखिलेश यादव 

 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को आपने हमेशा सफेद कुर्ता, पायजामा, काली सदरी और समाजवादी टोपी में ही देखा होगा। इस बार उनका अलग लुक देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर काली टीशर्ट और पैंट पहने अखिलेश यादव की तस्‍वीर इधर से उधर तैर रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वह लंदन दौरे पर गए थे। ये तस्‍वीरें वहीं की हैं।

अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ 15 दिनों तक लंदन में रहे। उनकी बेटी वहां पढ़ती है। उसके एडमिशन के सिलसिले में पूरा परिवार वहां था। इस दौरान अखिलेश यादव वकार वारसी से मिलने उनके घर गए थे। फैसल वारसी ने अखिलेश की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वकार वारसी यूपी में बिजनौर के रहने वाले हैं और फिलहाल लंदन में बस गए हैं।


यूजर्स को कुर्ता-पायजामा में ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं अखिलेश

अपने लंदन दौरे के दौरान अखिलेश यादव एकदम नई वेशभूषा में नजर आए। उनको काली टीशर्ट और ट्राउजर में देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अधिकतर लोग कह रहे कि उनको अखिलेश यादव कुर्ता और पायजामा में ज्‍यादा अच्‍छे लग रहे हैं।


राहुल गांधी से कर दी अखिलेश की तुलना

कुछ लोगों ने अखिलेश की तुलना राहुल गांधी से भी कर दी है। पहले राहुल गांधी भी कुर्ता पायजामा पहना करते थे। पिछले दो सालों वह सफेद टीशर्ट में ही नजर आते हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि टीशर्ट में सबसे अच्‍छे सिर्फ राहल गांधी ही लगते हैं क्‍योंकि वह फिट हैं। बाकी नेता कुर्ता-पायजामा में ही सही लगते हैं।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button